Chhattisgarh News:  शहर से लेकर गांव तक की सड़कों की हालत खराब है. उसको बनाने के लिए सरकार के पास फंड नहीं है. दूसरी तरफ अरपा नदी किनारे सुनसान इलाके में 80 करोड़ रुपए की सड़क स्मार्ट सिटी लिमिटेड की फंड से बना दी गई. जबकि उक्त सड़क का कोई उपयोग नहीं है. आगे निजी जमीन होने के कारण उक्त सड़क बंद हो गई है.

यह सरकारी फंड का सीधा दुरूपयोग का मामला है. जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने अरपा नदी तट पर सुनसान इलाके में बने सड़क में पत्रकारवार्ता ली. इसमें उन्होंने कहा कि अरपा नदी के तट पर करीब 80 करोड़ की सड़क जनता से छुपाकर किसके लाभ के लिए, किस दबाव में बनाया गया इसकी सच्चाई जनता के सामने आना चाहिए. नदी किनारे बनी सड़क आगे जाकर निजी भूमि पर खत्म हो रही है. उसको बनाने का उपयोग समझ में नहीं आ रहा है.

 नए कमिश्नर ऑफिस के पीछे कोनी और शिव घाट बैराज से मंगला अरपा नदी के दोनों तट पर यह सड़क बनाई जा रही है. उसके आगे सिर्फ निजी जमीन है और आगे कोई रास्ता ही नहीं बचेगा. ऐसे में यह सड़क सार्वजनिक सुविधा के लिए नहीं बन सकती. उन्होंने कहा कि शहर के बीच रहने वाले लोगों की जरूरतें छोड़कर सुनसान तट पर करोड़ों रुपए की सड़क जनता के लिए नहीं, बल्कि किसी विशेष लाभार्थी के लिए तैयार की गई है. केशरवानी ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर मिले करोड़ों रुपए के फंड में भ्रष्टाचार किया जा रहा है. उसी फंड से उक्त सड़क बनाई गई है.