Chhattisgarh News : राजू दुबे. भानुप्रतापपुर. कांकेर जिले के अंतागढ़ थाना क्षेत्र के मासबरस गांव में आदिवासी समाज के लोगों पर घर में तोड़-फोड़ का आरोप लगा है. समाज के लोगों पर आरोप है कि उन्होंने ईसाई धर्म अपनाकर निवासरत ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ की है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक आज सुबह आदिवासी समाज के कुछ लोग एकत्रित होकर इन घरों के सामने पहुंचे और इन घरों में तोड़फोड़ की. आरोप के मुताबिक आदिवासी समाज के लोग धर्म अंतरित करने से नाराज हैं और कई बार हिदायत देने के बाद भी लोगों ने धर्मांतरण को छोड़ा जिससे उग्र होकर इन्होंने आज इन लोगों के घरों में तोड़फोड़ की, समाज के लोगों ने इन सभी को ईसाई धर्म छोड़ने की चेतावनी भी दी है.
आदिवासी समाज के लोगों का आरोप है कि लालच देकर धर्मांतरण कराया जा रहा है जिसे आदिवासी समाज स्वीकार नहीं करेगा. घटना की सूचना मिलते ही अंतागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची है और इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.
घटना के बाद मासबरस पहुंचे अंतागढ़ थाना प्रभारी रौशन कौशिक ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद हम यहां पहुंचे हैं ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके. हालांकि सुबह कुछ लोगों ने चार घरों को आंशिक क्षति पहुंचाई है यह नहीं कहा जा सकता कि यह किस समाज के थे जांच जारी है.