रायपुर/विश्रामपुर. बैंक कर्मी महिला से दहेज में कार खरीदने के लिए 10 लाख रूपए मांगने और न देने पर महिला की उंगली तोड़ने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति, सास-ससुर और ननद के खिलाफ सूरजपुर के विश्रामपुर थाने में आईपीसी की धारा 294, 323, 34, , 498-A और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. Also Read: Chhattisgarh News: Cobra ने 12 साल के मासूम को डस लिया… गुस्से में मासूम ने कोबरा को चबा लिया, हुई कोबरा की मौत…
एफआईआर के मुताबिक पीड़िता प्रियंका सिंह ने पुलिस को बताया है कि
वे विश्रामपुर जेएमक्यू कालोनी में रहती है और HSBC बैंक शाखा M.G. रोड बैंगलोर कर्नाटक में काम करती है. उन्होंने लव मैरिज मनीष कुमार सिंह पिता अनिल कुमार सिंह के साथ वर्ष 2020 में 3 फरवरी को किया.
शादी के बाद वे अपने पति के साथ अपने ससुराल जमशेदपुर गई. जहां से तीन- चार दिन बाद वे पति मनीष कुमार सिंह, ससुर अनिल कुमार सिंह, सास कंचन सिंह बैगलोर चले गये. वे सभी एक साथ रहते थे. पीड़िता का आरोप है कि इसी बीच उनके ससुराल वालों ने यानी पति, सास, ससुर तथा ननद श्वेत सिंह के द्वारा दहेज की मांग कर शारीरिक एंव मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी. इसी बीच 08/02/2020 को बंगलौर पहुंचने के बाद भी आरोपी पति कार खरीदने के लिये दस लाख रूपये मांगने का लगातार दबाव बना रहा था. गाड़ी खरीदने के लिए नगद नहीं मिलने पर मारपीट की गई जिसके दौरान बाये हाथ की अनामिका अंगुली के ऊपर पंजे की हड्डी को तोड दिया गया था. मामले की जांच के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं जानकारी के मुताबिक मामला परिवार परामर्श केंद्र गया था, लेकिन वहां भी दोनों पक्ष के बीच बात नहीं बनी और मामला पुलिस तक गया, जहां केस दर्ज किया गया.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- ‘सिस्टम’ निगल गया 3 जिंदगी! सड़क किनारे खेल रहे 4 बच्चों के ऊपर पलटा गन्ने से ओवरलोड ट्रक, 3 की मौके पर उखड़ी सांसें, 1 का इलाज जारी
- Bihar News: स्कूल में शिक्षिका से अभद्रता कर रहे थे टीचर, फिर…
- धर्मनगरी में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, कड़ाके की ठंड में हजारों लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी
- 8 साल की बच्ची पर कुत्ते का हमला VIDEO : हफ्तेभर से लोगों को दौड़ा रहा डॉग, शिकायत के बाद भी नहीं पहुंच रही नगर निगम की टीम
- बीजद शासन के दौरान बीएसकेवाई में हुए ‘भ्रष्टाचार’ की जांच करेगी ओडिशा सरकार : कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन