दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में जिला बल और डीआरजी के जवानों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जवानों ने 5 लाख के इनामी नक्सली हांदा कर्रा माड़वी को गिरफ्तार किया है. हांदा कटेकल्याण एरिया मिलिशिया का कमांडर इन चीफ है. पिछले 18 साल से माओवादी संगठन में सक्रिय था. जियाकोरता के जंगलों से नक्सली की गिरफ्तारी की हुई है. उसके खिलाफ हत्या समेत कई अपराध थानों में दर्ज है. मामला कुआकोंडा थाना क्षेत्र का है.
सर्चिंग पर निकली थी जिला बल और डीआरजी की टीम
मिली जानकारी के मुताबिक माओवादियों के खिलाफ नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. जिला बल और डीआरजी की संयुक्त पार्टी को मुखबिर से सूचना मिली थी. जिसके बाद जवानों की टीम ग्राम जियाकोड़ता और डोंगरीपारा की ओर सर्चिंग पर रवाना हुई. अति संवेदनशील ग्राम जियाकोड़ता के जंगल में एक संदिग्ध व्यक्ति छुपा हुआ मिला. वह पुलिस को देखकर भागने लगा.
घेराबंदी कर पकड़ा गया कमांडर इन चीफ
जिला बल और डीआरजी की संयुक्त ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम हांदा कर्रा माड़वी (35 वर्ष) निवासी डोंगरीपारा जियाकोड़ता का होना बताया. हांदा माओवादी संगठन कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्य और एरिया मिलिशिया का कमांडर इन चीफ है. कुआकोण्डा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
5 लाख 10 हजार का था इनामी
पुलिस के अनुसार नक्सली हांदा कर्रा माड़वी पर शासन ने 5 लाख रुपए का इनामी घोषित कर रखा था. दंतेवाड़ा एसपी ने 10 हजार रुपए का इनामी घोषित किया था. नक्सली हांदा पिछले 18 साल से प्रतिबंधित माओवादी संगठन में सक्रिय था. कुआकोंडा और कटेकल्याण थाना में हत्या समेत कई गंभीर अपराध दर्ज हैं.
आज से शहीदी सप्ताह मना रहे नक्सली
बता दें कि छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान किया है. नक्सलियों ने अपने बंद को सफल बनाने के लिए अंदरूनी क्षेत्रों में जगह-जगह पोस्टर बैनर लगाकर बंद को सफल बनाने का आह्वान किया है. साथ ही अंदरूनी इलाकों में मार्ग को अवरूध्द कर आवागमन भी प्रभावित कर दिया है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक