Chhattisgarh News: रायपुर/जगदलपुर. पांच महीने के बाद सोमवार को फिर दंतेश्वरी माता की दानपेटी खोली गई. इसमें नगदी, सोना-चांदी के साथ-साथ मन्नत वाले भक्तों के पत्र भी मिले. जिसमें किसी ने गर्लफ्रेंड से शादी की मन्नत मांगी थी तो किसी ने एनएमडीसी में नौकरी. परिवार में सुख शांति वाले पत्र भी मिले.


दंतेश्वरी मंदिर में रोज सैकड़ों की तादाद में भक्त आते हैं, जो दानपेटी में दान करने के अलावा सोना-चांदी का भी दान करते हैं. देश के अलावा विशेष मौके नवरात्रि में विदेशों से भी यहां ज्योति कलश जलवाए जाते हैं. भक्तों ने 11 लाख 18 हजार 194 रुपए दान किया है. फरवरी में दान में 19 लाख 23 हजार 723 रुपये मिले थे, माई जी की दान पेटी सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंदिर परिसर में खोली गई जिसमें टेंपल कमेटी के मेंबर और मंदिर के प्रमुख लोगों द्वारा दान की राशि की गिनती की गई.
नवरात्रि में आता है 1 करोड़ का चढ़ावा
दन्तेश्वरी मंदिर की ख्याति दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है, दन्तेश्वरी माता टेंपल की करोड़ो की संपत्ति है, शारदीय नवरात्रि में आता है सबसे अधिक चढ़ावा, 1 करोड से अधिक इस समय मंदिर में ज्यूति कलश और दानपेटी में भक्तो द्वारा चढ़ाया जाता है, दन्तश्वरी मंदिर अब भव्य बन गया है जिसकी वजह से भक्तो की संख्या भी बढ़ गई है, दान के पैसे से मंदिर के सारे खर्चों की पूर्ति भी की जाती है, फागुन मेले के लिए मिलता है अलग से बजट, दन्तेश्वरी माता के मंदिर में जो चांदी का चढ़ावा मिलता है इससे सिक्के बनवाए जाने लगे हैं.