हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी में फिर एक व्यक्ति धोखाधड़ी का शिकार हो गया. एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर खाते से 50 हजार रुपए निकाल लिये. व्यक्ति ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है. ये पूरा मामला सिविल लाइन थाना इलाके का है.

इसे भी पढ़े- नौकरी वाले विज्ञापन के फेर में फंसी महिला, इस तरह खाते से उड़ा दिए 1.90 लाख, ऐसे बचे ऑनलाइन ठगी से…

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, फुण्डहर में रहने वाले 48 वर्षीय पुनाराम साहू का यूको बैंक में खाता है. 27 फरवरी को इसने पुराना पुलिस मुख्यालय स्थित पेट्रोल पंप के एटीएम से तीन हजार रुपए निकाला था. इसके बाद किसी अज्ञात व्यक्ति ने प्रार्थी के एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर 28 फरवरी को दो बार 10-10 हजार, एक बार 5 हजार और फिर एक मार्च को तीन बार में 25 हजार निकले है. इस तरह पीड़ित के खाते से कुल 50 हजार रुपए पार हुए है.

इसे भी पढ़े- छत्तीसगढ़: 80% पढ़े-लिखे लोग साइबर अपराध का शिकार, यदि आप नहीं बनना चाहते हैं अगला टारगेट, तो जरूर पढ़ें ये खबर

इसे भी पढ़े- छत्तीसगढ़ः मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बज रहा था जसगीत, कई सफाईकर्मियों को चढ़ी माता, देखे Video