CG News: पुरूषोत्तम पात्र. गरियाबंद. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में शनिवार दोपहर अचानक आए तेज आंधी-तूफान ने हड़कंप मचा दिया. फिंगेश्वर थाना परिसर में तूफान के कारण अफरातफरी का माहौल बन गया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिस जवान जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं.


जानकारी के अनुसार, दोपहर 2 से 4 बजे के बीच जिले के कई इलाकों में रुक-रुककर मूसलाधार बारिश हुई. इसके बाद शाम को तेज आंधी-तूफान ने दस्तक दी, जिससे फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में अफरातफरी मच गई. तूफान इतना तेज था कि पुलिसकर्मी सुरक्षित स्थानों की ओर भागने को मजबूर हो गए. फिलहाल इस तूफान से किसी जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन तेज हवाओं और बारिश ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी.
देखें Video
जिले के कई हिस्सों में बारिश और तूफान के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ. तूफान और बारिश के बाद जिला प्रशासन ने स्थिति पर नजर रखने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने भी अगले कुछ घंटों में जिले में और बारिश की संभावना जताई है.