रायपुर. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला गठन की अधिसूचना छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित कर दी गई है. ये अधिसूचना 20 सितंबर को प्रकाशित अंक में की गई है. बता दे कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को नया जिला बनाए जाने की घोषणा की थी.

घोषणा के बाद वहां की कुल जनसंख्या, ग्राम, पटवारी हल्का, निकाय की अलग-अलग जानकारी संभागायुक्त कार्यालय बिलासपुर से मांगी गई थी. इस इलाके के लोगों के लिए अब अच्छी बात ये है कि अब उन्हें तमाम शासकीय कामों के लिए 150 किमी दूर बिलासपुर मुख्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

हालांकि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में अपर कलेक्टर और एडिशनल एसपी पहले से ही पदस्थ हैं. वहीं खाद्य विभाग, बिजली, जल संसाधन, पीडब्ल्यूडी, वन, आदिवासी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग, वित्त विभाग, पशु पालन सहित विभिन्न विभागों के कार्यालय पहले से ही संचालित हैं.