Fire Breaks Out at Rice Mill : अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में ग्राम चंदेरी स्थित राइस मिल में बुधवार को भीषण आग लग गई. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. आग लगने के बाद धुएं का गुबार दूर से भी देखा जा सकता है. सूचना पर सिमगा थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए हैं. बलौदा बाजार से दमकल वाहन घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है. घटना

Fire Breaks Out at Rice Mill : जानकारी के अनुसार, राईस मिल के बारदाना (भंडारण सामग्री) रखने वाले क्षेत्र को आग की लपटों ने अपनी चपेट में ले लिया. राइस मिल से उठ रहे काले धुएं के गुब्बार दूर से भी देखा जा सकता है. मौके पर पुलिसकर्मी अपने स्तर पर आग को बुझाने के प्रयास में जुटे हुए हैं. फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.

देखें वीडियो :-