मनोज यादव. कोरबा. पति और उसके दोस्त की पिटाई करने के बाद पत्नी को अगवा कर ले जाने की शिकायत पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मामला सर्वमंगला चौकी है जहां जांच में सामने आए की शिकायतकर्ता पुलिसिया कार्यवाही से बचने के लिए पूरा नाटक रच डाला था.
श्याम थाना अंतर्गत सोलवा निवासी जयदीप और उसकी पत्नी 26 वर्षीय मधु रविवार को अपने दीदी जीजा के घर सर्वमंगला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पाली पडनिया आये हुए थे. जब दोनों पहुंचे तो दोनों की उसके की उसके दीदी जीजा ने जमकर मेहमान नवाजी की दारु मुर्गा मंगाकर सब एक साथ बैठकर खाने पीने लगे. इसी दौरान गांव में ही रहने वाले बबलू नामक युवक एक्टिवा भी पहुंचा और वो भी पार्टी में शामिल हो गया.
जयदीप और उसकी पत्नी मधु बबलू के एक्टिवा वहां लेकर घूमने के नाम से निकले और किसी रिश्तेदार के यहां परसाखोला चले गए बबलू देखता रहा की कुछ घंटे बाद वापस आ जाएंगे. लेकिन वह 24 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं आए तो उसके दीदी जीजा फिरतु और संगीता को बबलू दबाव बनाने लगा कि अगर वह एक्टिवा लेकर वापस नहीं आते हैं तो उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा देगा.
सोमवार की देर रात जयदीप उसका दोस्त और उसकी पत्नी मधु एक्टिवा में फिर से अपने दीदी जीजा के घर पहुंचे और एक्टिवा को घर के बाहर खड़ा करके वापस भाग रहे थे. इस दौरान बबलू को जानकारी मिली की एक्टिवा फिरतु के घर पर खड़ी है तब वह एक्टिवा लेने जा ही रहा था कि रास्ते में जयदीप उसका दोस्त और उसकी पत्नी मिल गया तब उसने जयदीप और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की. इस घटना के सब अपने-अपने घर चले गए.
जब ये बात फिरतु को पता चली तो उसे लगा कि अब वो पुलिसिया कार्यवाही में फंस जाएगा. पुलिस उसे पकड़ कर ले जाएगी तब उसने जयदीप और उसकी पत्नी के साथ मारपीट करने के बाद बबलू मधु को उठा ले जाने की झूठी कहानी रच डाला और उसने इसकी शिकायत सर्वमंगला चौकी पुलिस चौकी पुलिस इस घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत हरकत में आई और घटनास्थल पर पहुंच जांच कार्यवाही शुरू की तो पता चला कि फिरतु ने पुलिसिया कार्यवाही से बचने बबलू को फसाने की नियत से अपहरण की कहानी रची थी.
सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभु तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते हैं वह ग्राम पाली पड़िया पहुचे और घटनाक्रम की जानकारी ली तो पूरा मामला झूठा निकला मामले की जांच की जा रही है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- MP TOP NEWS TODAY: मोहन सरकार 5 हजार करोड़ का लेगी कर्ज, रामनिवास रावत का इस्तीफा होल्ड, कांग्रेस ने पूर्व मंत्री को दी बड़ी जिम्मेदारी, 3 कर्मचारी सस्पेंड, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- पंजाब में निजी स्कूलों को सख्त निर्देश जारी, जाने क्या है गाइडलाइन्स
- लंदन में हुई MP की तारीफ: ‘फ्रेंड्स ऑफ एमपी’ कार्यक्रम में बोले CM डॉ. मोहन- दिन दुगनी रात चौगुनी कर रहा तरक्की, मोदी की नेतृत्व क्षमता को दुनिया ने स्वीकारा
- Karnataka: वक्फ बिल पर CM सिद्धारमैया के राजनीतिक सचिव बोले- बिल थोपने की कोशिश कर रही केन्द्र सरकार ‘ मुस्लमानों के पास लड़ने के अलावा कोई चारा नही’
- CGPSC ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, कुल 246 पदों पर होगी भर्ती