मनोज यादव. कोरबा. पति और उसके दोस्त की पिटाई करने के बाद पत्नी को अगवा कर ले जाने की शिकायत पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मामला सर्वमंगला चौकी है जहां जांच में सामने आए की शिकायतकर्ता पुलिसिया कार्यवाही से बचने के लिए पूरा नाटक रच डाला था.
श्याम थाना अंतर्गत सोलवा निवासी जयदीप और उसकी पत्नी 26 वर्षीय मधु रविवार को अपने दीदी जीजा के घर सर्वमंगला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पाली पडनिया आये हुए थे. जब दोनों पहुंचे तो दोनों की उसके की उसके दीदी जीजा ने जमकर मेहमान नवाजी की दारु मुर्गा मंगाकर सब एक साथ बैठकर खाने पीने लगे. इसी दौरान गांव में ही रहने वाले बबलू नामक युवक एक्टिवा भी पहुंचा और वो भी पार्टी में शामिल हो गया.
जयदीप और उसकी पत्नी मधु बबलू के एक्टिवा वहां लेकर घूमने के नाम से निकले और किसी रिश्तेदार के यहां परसाखोला चले गए बबलू देखता रहा की कुछ घंटे बाद वापस आ जाएंगे. लेकिन वह 24 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं आए तो उसके दीदी जीजा फिरतु और संगीता को बबलू दबाव बनाने लगा कि अगर वह एक्टिवा लेकर वापस नहीं आते हैं तो उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा देगा.
सोमवार की देर रात जयदीप उसका दोस्त और उसकी पत्नी मधु एक्टिवा में फिर से अपने दीदी जीजा के घर पहुंचे और एक्टिवा को घर के बाहर खड़ा करके वापस भाग रहे थे. इस दौरान बबलू को जानकारी मिली की एक्टिवा फिरतु के घर पर खड़ी है तब वह एक्टिवा लेने जा ही रहा था कि रास्ते में जयदीप उसका दोस्त और उसकी पत्नी मिल गया तब उसने जयदीप और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की. इस घटना के सब अपने-अपने घर चले गए.
जब ये बात फिरतु को पता चली तो उसे लगा कि अब वो पुलिसिया कार्यवाही में फंस जाएगा. पुलिस उसे पकड़ कर ले जाएगी तब उसने जयदीप और उसकी पत्नी के साथ मारपीट करने के बाद बबलू मधु को उठा ले जाने की झूठी कहानी रच डाला और उसने इसकी शिकायत सर्वमंगला चौकी पुलिस चौकी पुलिस इस घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत हरकत में आई और घटनास्थल पर पहुंच जांच कार्यवाही शुरू की तो पता चला कि फिरतु ने पुलिसिया कार्यवाही से बचने बबलू को फसाने की नियत से अपहरण की कहानी रची थी.
सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभु तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते हैं वह ग्राम पाली पड़िया पहुचे और घटनाक्रम की जानकारी ली तो पूरा मामला झूठा निकला मामले की जांच की जा रही है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- ये कैसी शिक्षा दी जा रही शिक्षा मंत्री? राव उदय प्रताप सिंह के क्षेत्र में गुंडई पर उतरे प्रिंसिपल, छात्रों को जानवरों की तरह पीटा, अब क्या कार्रवाई करेंगे प्रभारी मंत्री?
- Chhattisgarh Yuva Mahotsav 2025: राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में 12 से 14 जनवरी तक होगा राज्य युवा महोत्सव का आयोजन, CM विष्णुदेव साय करेंगे शुभारंभ
- दही-चूड़ा भोज के बाद किस ओर करवट लेगी बिहार की राजनीति? लालू-नीतीश को मिला है निमंत्रण, राबड़ी आवास पर सभी की निगाहें
- अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन: अमेरिका और UAE से पहुंचे लोगों का सांस्कृतिक परंपराओं से किया गया स्वागत, कल इन विषयों पर होगी चर्चा
- हवस का गंदा खेलः कोचिंग से लौट रही 8 साल की बच्ची को देख अधेड़ की डोली नियत, पास बुलाकर…