रायपुर– रायपुर पुलिस ने सिविल लाइन इलाके में हुए चोरी का खुलासा किया है. अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्य पकड़ाए है. चोर गिरोह राजस्थान निवासी है. आरोपियों के पास से नौ लाख के जेवर और बलेनो जब्त की गई है. आरोपियों ने जायसवाल परिवार के आलमारी का ताला ठीक करने का बहाने वारदात को अंजाम दिया था.

एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि सिविल लाइन के एक जायसवाल परिवार का अलमारी का लॉक खराब था. गुरुदयाल सिंह और बलबीर सिंह लॉक बनाने पहुंचे थे. अलमारी से उसी वक्त सोने-चांदी के जेवरात पार करके फरार हो गए. एक आरोपी इंदौर और राजस्थान से गिरफ्तार हुए हैं. दोनों आपस में चाचा भतीजे है.

गुजरात में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिए हैं. वहां भी चालान पेश हुआ है. साथ ही 2016 में भी तेलीबांधा में घटना को इन्होंने अंजाम दिए जाने की बात कबूली है. दोनों आरोपियों के पास से सोने-चांदी के जेवरात और एक नीले रंग की बलेनो जब्त की गई है. चोरी के पैसों से आरोपियों ने कार को खरीदा था.