रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दंतेवाड़ा ज़िला के समेली गांव जाएंगे. वे समेली स्वर्गीय पांडे कवासी के परिजनों से मुलाकात करेंगे. अमित जोगी ने बताया कि पांडे ने 20 फरवरी को दंतेवाड़ा के कारली पुलिस मेस में आत्महत्या की. उसने अपने परिजनों को बताया कि उस पर पुलिस खुद को नक्सली बता के आत्मसमर्पण करने के लिए दबाव बना रही थी. अगर वो और उसकी सहेली ऐसा नहीं करते तो उनका एंकाउंटर करने की धमकी भी दी गई.

इसे भी पढ़े- आत्मसमर्पित महिला नक्सली ने पुलिस लाइन में की खुदकुशी, सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी ने एसपी पर लगाए गंभीर आरोप, देखिए वीडियो…

 

जोगी ने आरोप लगाया कि स्वाभाविक रूप से पुलिस नहीं चाहती कि मैं वहां जाऊं. इसलिए उन्होंने मुझे ‘सुरक्षा न देने’ का पत्र अभी भेजा है. उनको मालूम होना चाहिए कि मैंने उनसे न तो सुरक्षा मांगी है और न ही वहां जाने की अनुमति. सुरक्षा देना या न देना उनके ऊपर है लेकिन मैं समेली जाऊंगा और सुश्री पांडे के परिवार से मिलूंगा. अगर मैं ऐसा नहीं करता तो मेरी अंतरात्मा कभी मुझे माफ़ नहीं करेगी.

इसे भी पढ़े- आत्मसमर्पित नक्सली की खुदकुशी मामले में जेसीसीजे ने गठित की जांच दल, सरकार से की ये मांग

इसे भी पढ़े- दंतेवाड़ा में पुलिस अभिरक्षा में हुई मौत का मामला सदन में गूंजा, जमकर हुआ हंगामा… कार्यवाही स्थगित