![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
सुशील सलाम, कांकेर– शादी का झांसा देकर नाबालिक के साथ दैहिक शोषण करने का मामला सामने आया है. पीड़िता जब चारामा थाना पहुंची तो पहले घुमाया गया. थाने में धरना देने के बाद शिकायत दर्ज की गई.
चारामा थाना क्षेत्र के एक नाबालिक युवती से चारामा निवासी युवक दमर्तन गोस्वामी पिता सुभाष गोस्वामी (22 वर्ष) वार्ड क्रमांक 15 में रहता है. आरोपी युवक ने नाबालिक युवती को लगभग 2 साल से बहला फुसलाकर अपने प्रेम जाल में फंसा रखा था. युवती से पूछताछ पर बताया कि युवक ने कहा था कि मैं तुमसे शादी करके अपने घर ले जाऊंगा, तब तक वह उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा.
जब युवती ने उसे शादी के लिए दबाव बनाया तब उसे ग्राम अवरी में रानी मां मंदिर में शादी का नाटक किया. इसके बाद उसे महाराष्ट्र ले जाकर घूमाता रहा. युवती ने जब उसे अपने घर ले चलने को कहा तो युवक के द्वारा टालमटोल करता रहा. जिससे नाबालिक को शक हुआ.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2019/05/c111c8df-5c78-4496-98d8-5fd45223035c-178x300.jpg)
युवती लगातार दो दिनों से थाना का चक्कर लगाती रही, लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी. युवती गुरुवार रात 8 बजे से थाना में बैठी रही, तब जाकर शुक्रवार शाम को प्रकरण दर्ज किया गया. परिजनों ने बताया कि गरीब होने के कारण हमारा रिपोर्ट दर्ज न कर आपसी रजामंदी करने थाना में दबाव बनाया जाता रहा.
परिजनों ने मीडिया से संपर्क किया तब जाकर तीसरे दिन शाम को मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 376, 363 पॉस्को एक्ट के तहत कार्यवाही किया जा रहा है.