रायपुर। नक्सलवाद पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बुलाई गई बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शामिल नहीं होने पर भाजपा नेताओं ने तंज कसा है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार पर नक्सलवाद को लेकर गंभीर नहीं होने का आरोप मढ़ा है, वहीं भाजपा सांसद सुनील सोनी ने सवाल किया है कि क्या प्रदेश में नक्सल समस्याएं खत्म हो गई हैं.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री के बैठक में शामिल नहीं होने पर कहा कि नक्सलवाद को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार गंभीर नहीं है. बैठक में शामिल होने पर नक्सल गतिविधियों को कम करने में कैसे सहयोग मिले इस पर केंद्र से चर्चा होती है, लेकिन कांग्रेस की सरकार केंद्र सरकार से चर्चा ही नहीं करती.

कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार आने के बाद ही नक्सली गतिविधियां बढ़ी हैं. नक्सलियों के खिलाफ अब ग्रामीण सामने आ रहे हैं. नारायणपुर में ग्रामीणों ने नक्सलियों के ख़िलाफ़ थाने में शिकायत की है. प्रदेश में अब ऐसा उदाहरण भी आया है. ये सरकार नक्सलवाद पर गंभीर नहीं है, और कार्रवाई भी नहीं करना चाहती है.

वहीं दूसरी ओर बीजेपी सांसद सुनील सोनी ने कहा कि नक्सल मामलों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बहुत बड़ी बैठक ली, जिसमें नक्सल प्रभावित 10 राज्यों के मुख्यमंत्री को बुलाया गया था, लेकिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कार्यक्रम में व्यस्त हैं. मुख्यमंत्री को ये बताना होगा कि छत्तीसगढ़ में क्या नक्सल समस्याएं खत्म हो गई? पूरे देश में सबसे ज्यादा नक्सल घटनाएं छत्तीसगढ़ में हो रही, लेकिन मुख्यमंत्री इसे प्राथमिकता से नहीं ले रहे, व्यक्तिगत तौर पर मुझे दुःख हो रहा है.