Chhattisgarh News: जांजगीर-चांपा जिलाध्यक्ष अंकित सिसोदिया के खिलाफ पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पूरा मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है.

अंकित सिसोदिया पर आरोप है कि वो नाबालिग स्कूली छात्रा को परेशान करता था, उसका पीछा करता था. छात्रा जब स्कूल जाती थी तो वो उसका पीछा करता और फोन पर परेशान करता.

जानकारी के मुताबिक  छात्रा के परिजनों ने कई बार अंकित सिसोदिया को समझाइश दी थी. लेकिन बावजूद इसके वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. जिसके बाद पीड़िता ने परिवार के साथ एफआईआर दर्ज कराई है. अकलतरा पुलिस ने अंकित सिसोदिया के खिलाफ धारा 341,506,354 (घ) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.