ललित सिंह ठाकुर. राजनांदगांव. वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी मात्रा में तंबाकू और पान मसाला बरामद किया गया है. इसकी कीमत करीब 19 लाख रूपए आंकी गई है.

राजनांदगांव जिले के चिचोला चौकी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 18 लाख 58 हजार का का तंबाकू और पान मसाला जब्त किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोगों द्वारा तंबाकू और पान मसाले की तस्करी की जा रही है, जिस पर पुलिस ने छुरिया मोड़ ग्राम बापूटोला के पास नागपुर की ओर से आ रही एक आईसर वाहन ट्रक को रोककर चेक किया जिसमें बिना कागजात अवैध रूप से तंबाकू और पान मसाला ले जाया जा रहा था. पूछताछ में पहले तो चालक ने वाहन में मुर्रा होने की बात कहीं जिस पर पुलिस को संदेह हुआ पुलिस ने वाहन की तलाशी ली जिसमें बड़ी मात्रा में तंबाकू और पान मसाला पुलिस ने जब्त किया. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चालक विक्रांत तिरपुड़े उम्र 28 साल साल्हेबरडी साकोला महाराष्ट्र के वाहन चालक से पूरे सामान को जप्त किया है. वहीं यह तंबाकू और पान मसाला कहां ले जाया जा रहा था इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है साथ ही तंबाकू और पान मसाले के मालिक का पता भी अभी तक नहीं चल पाया है. पुलिस ने भारी मात्रा में इतना बड़ा तंबाकू और पान मसाला का के बरामद किया है वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

  फिलहाल पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है, साथ ही तंबाकू और पान मसाले किसके लिए और कहां ले जाया जा रहा था. इसकी भी तलाश पूरी द्वारा की जा रही है पुलिस द्वारा कुल जुमला कीमत 26,62800 रुपए का सामान बरामद कर पूरे मामले में कार्रवाई की जा रही है. राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, चिचोला चौकी प्रभारी चेतन सिंह चंद्राकर सहित पुलिस की टीम द्वारा प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया गया.