लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी किसानों को कृषि बिल के फायदे गिनाने बालोद जिले के सनौद व गुंडरदेही पहुंचे. जहां किसानों से मुलाकात करते हुए किसानों की समस्या सुनी और उसका समाधान भी बताया. इस दौरान उन्होंने सहकारिता के बारे में भी किसानों को जानकारी दी. विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष ने राजधानी में कृषि बिल के विरोध में किए जा रहे आंदोलन को लेकर कहा कि कृषि बिल अभी केवल पारित हुआ है और उसके फायदे जाने बगैर कुछ लोग विरोध पर उतर आए हैं.
उन्होंने कहा कि अगर विरोध करना होता तो पूरे देश के किसान विरोध करते लेकिन केवल पंजाब हरियाणा के लोग ही क्यों विरोध कर रहे हैं. इससे कृषि बिल का समर्थन साफ जाहिर होता है. उन्होंने दिल्ली में कृषि बिल का विरोध कर रहे लोगों को किसान होने पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया?
इसे भी पढ़े- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का महिलाओं को तोहफा, मुफ्त में मिलेगा क्रिकेट पास, यहां से करे प्राप्त
प्रहलाद मोदी ने विरोधी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि सांसद में जब कृषि बिल पारित हुआ तब किसी ने भी आवाज नहीं उठाया लेकिन संसद भवन से बाहर निकलने के बाद अब क्यों विरोध कर रहे हैं. पीएम मोदी ने विरोधी पार्टी के सांसदों को लेकर चुटकी लेते हुए कहा कि घर में लुगाई की मार व बाहर में दहाड़ यानी जब संसद भवन में थे तो किसी ने कृषि कानून को लेकर विरोध नहीं किया लेकिन सांसद भवन से बाहर आते ही विरोधी पार्टी के सांसद विरोध करने पर उतर आए हैं.
इसे भी पढ़े- VIDEO : …जब एक युवक रोते हुए मुख्यमंत्री भूपेश के मंच पर चढ़ने की कोशिश की, जानिए उसकी पीड़ा…
नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी ने छत्तीसगढ़ सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि धान खरीदी केंद्रों में उठाव नहीं होने पर केंद्र सरकार के ऊपर छत्तीसगढ़ सरकार आरोप मढ़ रही है लेकिन जब छत्तीसगढ़ में चुनाव के दौरान कांग्रेस के घोषणा पत्र में केंद्र व राज्य सरकार का हिस्सा नहीं लिखा था तो अभी जब धान खरीदी केंद्रों में उठाव नहीं हो रहा है तो केंद्र सरकार को क्यों दोषी ठहरा रही है.