जितेंद्र सिन्हा, राजिम- फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम पंचायत खैरझिटी में इन दिनों पेजयल व निस्तारी की विकराल समस्या है. ग्रामीण महीने भर से पानी के लिए रतजगा करने को मजबूर है. दरअसल हजारों की आबादी वाले वनांचल ग्राम खैरझिटी में पेयजल व निस्तारी की साधन नहीं होने से खासे परेशान है.

गांव के दर्जन भर से अधिक नलकूंपों से सिर्फ हवा निकल रही है. वहीं नल-जल योजना के तहत बनाये गए लाखों के पानी टंकी में बूंद भर पानी नहीं है. बता दें कि गांव में तालाब किनारे एक मात्र नलकूंप है. इसी से ही पूरे गांव के लोग पीने व निस्तार करते हैं. सुबह 4 बजे से देर रात तक लंबी लाइन लगी रहती है.

ग्रामीणों ने बताया कि नलकूंप की धार पतली है. इससे पानी की पूर्ति नहीं होती. पूरा गांव परेशान है. ग्रामीणों का कहना है कि साल 1964, 65 में जो भीषण अकाल के प्रकोप देखा गया था, उसमें खाने के दाने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती थी. उस समय भीषण अकाल में भी ऐसी समस्या नहीं हुई थी जो आज देखने को मिल रही है.

गांव में पानी की समस्या हर साल बने रहने को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष को अवगत कराया था. उन्होंने नलकूंप खनन के लिए राशि स्वीकृत किए थे, लेकिन सरपंच के दबंगई के चलते नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन में खनन किया गया, जिसमें तकरीबन 300 फीट गहरा करने के बाद भी बूंद भर पानी नहीं निकला. वर्तमान में ग्रामीण महिला रत्ना बाई ,गोपाल यादव व नारायण पटेल सहित दर्जन भर से अधिक ग्रामीणों ने पानी की विकराल समस्या को लेकर शासन का ध्यान आकृष्ट किए हैं.