मनोज यादव, कोरबा। सर्वमंगला मंदिर के पास विशालकाय मादा अजगर और उसके बच्चे मिलने से सनसनी फैल गई. नौ फीट अजगर के करीब नौ बच्चे पाए गए. लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे सर्पमित्रों सभी का सुरक्षित रेस्क्यू किया.
समय के साथ मानसून के सक्रिय होने के साथ ही कोरबा में रोजाना कहीं न कहीं सांप की मौजूदगी पाई जा रही है. बिलों में पानी के घुसने से सांप बाहर निकल रहे हैं और रिहायशी इलाकों में पहुंचकर लोगों के बीच दहशत पैदा कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ सर्वमंगला मंदिर के पास देखने को मिला, जहां एक मादा अजगर और उसके 9 बच्चे मिले.
मंदिर के नीचे उद्यान में नाली के पास अजगर के साथ उसके बच्चे मौजूद थे. लोगों ने सापों को देखकर सर्पमित्रों को जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे सर्पमित्रों ने एक-एक कर सभी का रेस्क्यू करना शुरू किया. इस दौरान मादा अजगर काफी आक्रोशित नजर आई, बावजूद सभी अजगरों का रेस्क्यू कर लिया गया.
सर्पमित्र जितेंद्र सारथी ने बताया कि अजगर के साथ नौ बच्चे मिले हैं. आस-पास और भी बच्चे होंगे, क्योंकि मादा अजगर एक बार में 20 से 25 अंडे देती है. इस लिहाज से आस-पास बाकी अजगरों की तलाश की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक