रायपुर- छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित रायपुर द्वारा तेन्दूपत्ता संग्रहण वर्ष 2019 में 10 लाख 28 हजार 792 बोरों का कलेक्शन हुआ है. यह कुल लक्ष्य का लगभग 62 प्रतिशत है.
जिला समितियों को इसके लिए 411 करोड़ रुपये की आवश्यकता है. समितियों को भुगतान में किसी किस्म की कोई कठिनाई न हो इसके लिए अभी तक छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित रायपुर के द्वारा जिला समितियों में तीन किश्तों में 460 करोड़ 10 लाख रुपए की राशि रिलीज की जा चुकी है.