Chhattisgarh News: प्रतीक चौहान. रायपुर. मंकी पॉक्स जैसे लक्षण के साथ दो CISF जवानों को जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. मेडिसिन डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ नवीन दुल्हानी ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में इसकी पुष्टि की है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा जिले के बचेली में तैनात सीआईएसएफ के दो जवानों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. दोनो जवानों के शरीर में इनके शरीर पर मंकी पॉक्स के लक्षण जैसे चट्टेदार दाने उभर गए थे.
जवानों से पूछताछ में डॉक्टरों को पता चला है कि एक जवान पिछले दिनों ही दिल्ली से लौटा है. हालांकि एक अन्य जवान की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. वहीं मेडिकल कॉलेज की टीम ने दोनों जवानों के सैंपल पुणे के लैब जांच के लिए भेज दिए है.
पैर के तलवों और हथेली में दाने नहीं उभरे
डॉक्टरों की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अभी दोनों जवानों के पैर के तलवों और हथेली में दाने नहीं उभरे हैं, सबसे ज्यादा दाने इनके सीने और पेट के पास ही मौजूद हैं. दे दोनों जवानों के लिए राहत की बात है. वहीं अभ मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम को पुणे से रिपोर्ट का इंतेजार है. जिससे स्थिति स्पष्ट होगी.