Chhattisgarh News: मनोज यादव. कोरबा. जांजगीर-चांपा जिला के बम्हहिनडीह निवासी 24 वर्षीय अमित कुमार सोमवार की सुबह घर से काम करने निकला हुआ था, अमित कुमार जांजगीर-चांपा जिले के एक ऑनलाइन शॉप में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था. अमित सोमवार को डिलीवरी देने कटघोरा के आसपास आया हुआ था.बताया जा रहा है युवक डिलीवरी देने के बाद बांगो डैम देखने आया हुआ था. इस दौरान युवक बांगो डैम के गेट नंबर 4 गेट पर फोटो खींचा रहा था. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी उसे मना कर रहे थे लेकिन उसके बावजूद भी युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और बांगो डैम के ऊपर चढ़कर सेल्फी लेने लगा और नीचे गिर गया. कर्मचारियों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम और बांगो थाना पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही बांगो थाना प्रभारी आशीष सिंह और पुलिस बल मौके पर पहुंचे इसके साथ ही कोरबा के रेस्क्यू टीम को भी बुलाया गया और युवक की तलाश शुरू की गई. घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी जब युवक का पता नहीं चल सका तो बिलासपुर से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया जहां दोनों मिलकर रेस्क्यू कार्य पर जुटे हुए हैं लेकिन अब तक युवक का पता नहीं चल सका है.
बांगो थाना प्रभारी आशीष सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है युवक का मोटरसाइकिल डैम के ऊपर मिला है गाड़ी नंबर के आधार पर मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई और परिजन मौके पर पहुंचे जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है की आखिरी वक्त कब कहां और कैसे यहां तक पहुंचा फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- बेरोजगारों के साथ लाखों की धोखाधड़ी: नौकरी का झांसा देकर 128 लोगों से ऐसी हुई ठगी, आरोपी गिरफ्तार
- इलाज के लिए अस्पताल जा रही महिला को बस ने कुचला, हुई दर्दनाक मौत, भतीजा घायल
- CM डॉ. मोहन ने बड़वानी को दी 2600 करोड़ की सौगात: टंट्या मामा के नाम पर ‘निवाली माइक्रो उद्वहन परियोजना’ करने की घोषणा, PSC अभ्यर्थियों को मंच से दी ये खुशखबरी
- अमित शाह की राष्ट्रीय सुरक्षा बैठक में शामिल हुए CM धामी, बोले- मादक पदार्थों की तस्करी पर कसी जा रही नकेल
- Avinash Elegance Collapsed : हादसे के बाद की Exclusive तस्वीरें और वीडियो…