Chhattisgarh News: अंबिकापुर. मैनपाट व धर्मजयगढ़ वन परिक्षेत्र की सीमा में एक घटनाक्रम में पहाड़ी कोरवा जनजाति के तीन लोगों का हाथियों से सामना हो गया. इनमें से एक हाथी ने सूंड से हमला किया, जिससे महिला के गोद में मौजूद बालिका दूर फेंका गई तथा वह भी खुद गिर गई. इसी दौरान वहां कुनकुरी खुर्द के लोग व गजराज वाहन से वन कर्मी पहुंच गए और शोर करते हुए हाथियों को खदेड़ दिया, इससे तीनों की जान बच गई.


जानकारी के अनुसार पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोग कंडराजा में जंगल में घर बनाकर रहते हैं, यह इलाका मैनपाट वन परिक्षेत्र की सीमा से कुछ ही दूरी पर धर्मजयगढ़ वन परिक्षेत्र में आता है. अभी इस इलाके में 11 हाथियों का दल विचरण कर रहा है.
इसके मद्देनजर मैनपाट वन परिक्षेत्र के कर्मचारी गजराज वाहन से स्थानीय युवाओं के साथ घुमते हुए हाथियों की निगरानी में जुटे रहते हैं. शनिवार की रात पहाड़ी कोरवा जनजाति की महिला अपनी बच्ची व दो अन्य के साथ अपने घर जंगल के रास्ते जा रहे थे, उन्हें लोगों ने उस मार्ग पर हाथियों के विचरण करने की जानकारी देकर जाने से मना किया, लेकिन वे लोग नहीं माने.
इसी दौरान उनका सामना हाथियों से हो गया. वे कुछ कर पाते इससे पहले एक हाथी ने सूंड से हमला कर दिया, इससे महिला व गोद में मौजूद बालिका अलग-अलग स्थान पर फेंका गए. इसी बीच कुनकुरी खुर्द के लोग व गजराज वाहन से तीन कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और शोर मचाते हुए हाथियों को खदेड़ दिया. इसके बाद कीचड़ में सन गए महिला, उसकी बच्ची व अन्य को सीतापुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां उपचार के बाद सभी की हालत ठीक है.