सुशील सलाम, कांकेर- दुर्गूकोंदल में दो साल पहले हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में विशेष न्यायालय ने पांच आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. मामला 21 मार्च 2017 का है. विवाहिता रात को घर में अकेली थीं. इसका फायदा उठाकर आरोपी घर में जबर्दस्ती दाखिल हो गया.
चाकू की नोंक पर आरोपी कृष्णा जैन, विजय, वेंकटेश नाग, गजेंद्र सूर्यवंशी, हंसराज जैन ने महिला का अपरहण कर गांव के तालाब के पास ले गया. इसके बाद पांचों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. वारदात को अंजाम देकर आरोपी महिला को वहीं छोड़कर फरार हो गए.
महिला ने घर आकर अपने पति को दुष्कर्म की बात बताई. जिसके बाद महिला अपने पति के साथ दुर्गूकोंदल थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान पेश किया.
जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमंत सराफ ने पीड़िता के बयान, मेडिकल रिपोर्ट और परिस्थिति जनक साक्ष्य के आधार पर पांचों आरोपियों को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई.