हेमंत शर्मा, रायपुर। डूमरतराई इलाके में एक युवक के साथ चाकूबाजी और लूट की घटना सामने आई है. तीन बदमाशों ने रविवार रात घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने चाकू मारकर उसके मोबाइल और नकदी लूटकर फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत पर माना थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़े-VIDEO : गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पहुंचे ग्राम बठेना, एक ही परिवार के पांच लोगों की हुई थी मौत
जानकारी के अनुसार, बोरियाकला में रहने वाले गुलाब साखरे बीती रात साढ़े 9 बजे अपने दोस्त रविंदर के साथ दो पहिया वाहन से शराब लेने के लिए डूमरतराई शराब दुकान गया था. शराब दुकान पहुंचने से पहले गुलाब वॉशरूम करने के लिए रुका, तभी इसी दौरान मोटर साइकिल में सवार होकर आए तीन युवक इसकी गाड़ी से टकरा गए. इसके बाद जब पीड़ित ने उन्हें गाड़ी ठीक से चलाने बोला तो उनमें से दो लड़के अपने पास से चाकू निकालकर गुलाब साखरे के कूल्हे के पास मार दिए, जिससे उसको चोट आई है और फिर तीसरा लड़का गुलाब के जेब से मोबाइल और नकदी 3500 रुपये लूट कर ले गया.
मामले में माना थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे का कहना है कि मामले में देर रात एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपियों की पहचान कर जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.