![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Chhattisgarh Nikay Chunav 2025 Voting Results: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना सुबह से जारी है. सभी 10 नगर निगमों में कमल खिलता दिख रहा है. वहीं चिरमिरी नगर निगम में भाजपा महापौर प्रत्याशी रामनरेश राय ने 6 हजार वोटों से जीत दर्ज कर ली है. रामनरेश राय का सीधा मुकाबला प्रत्याशी कांग्रेस और पूर्व विधायक डॉ. विनय जायसवाल था, जिसमें उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रामनरेश राय ने एकतरफा जीत हासिल की है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/01/नारायणा-विज्ञापन-Narayana-ad-1024x576.jpg)
रायगढ़ नगर निगम में भाजपा का कब्जा
रायगढ़ नगर निगम में भाजपा महापौर प्रत्याशी जीववर्धन चौहान ने 27 हजार वोट से बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने इस जीत का श्रेय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित ओपी चौधरी के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को दिया है. जीववर्धन ने कहा, रायगढ़ के विकास के लिए योजना बनाकर काम करेंगे. चुनाव जीतने के बाद भी जीववर्धन लोगों को चाय पिला रहे हैं. उन्होंने कहा कि दुकान में रहकर ही लोगों की समस्या को सुनूंगा और उसका समाधान करूंगा.
बता दें कि भाजपा ने चाय बेचने वाले भाजपा कार्यकर्ता जीववर्धन चौहान पर भरोसा जताकर उन्हें रायगढ़ महापौर का टिकट दिया था. यहां चुनावी प्रचार का कमान वित्त मंत्री ओपी चौधरी संभाले थे. मंत्री चौधरी ने लगातार कैंपेन चलाकर भाजपा के पक्ष में जनता से समर्थन मांगा था. वहीं सीएम विष्णुदेव साय के साथ वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ में रोड शो भी किया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक