![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
CG Nikay Chunav 2025 : रायपुर. राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. अजय सिंह ने वार्ड क्रमांक 49 रानी दुर्गावती वार्ड के प्राथमिक शाला पुरैना मतदान केंद्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की. उन्होंने आज रायपुर नगर निगम के महापौर और वार्ड के पार्षद के लिए अपना मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उनकी पत्नी डॉ. आभा सिंह, उनकी बेटी डॉ. अदिति सिंह और दामाद डॉ. एस सशांक ने भी वोट डाला.
डॉ. अजय सिंह ने प्रदेशवासियों से लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मतदान अधिकार भी है और कर्तव्य भी है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-11-at-10.12.37-AM-1-1024x729.jpeg)
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/01/नारायणा-विज्ञापन-Narayana-ad-1024x576.jpg)
बता दें कि छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. इस बार नगरीय निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से कराए जा रहे हैं. आज 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायतों के लिए वोटिंग जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें