रायपुर। छत्तीसगढ़ NSUI के नए अध्यक्ष नीरज पांडेय ने आज मंत्री अकबर से उनके निवास पर मुलाकात की. नीरज ने मंत्री अकबर को एनएसयूआई का गमछा भी पहनाया. इस दौरान NSUI के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बता दें कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने बीते दिनों छत्तीसगढ़ एनएसयूआई की जिम्मेदारी नीरज पांडेय को दी थी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को पत्र जारी कर नियुक्ति की घोषणा की थी. नीरज पांडेय मनेंद्रगढ़-कोरिया के निवासी है.
एनएसयूआई अध्यक्ष पद के लिए प्रदर्शन के आधार पर 10-12 पदाधिकारियों को दिल्ली में साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था. इनमें भावेश शुक्ला, पूर्णानंद साहू, निखिलकांत साहू, अमित शर्मा, तनमीत छाबड़ा, चमन साहू, नीरज पांडेय, हनी बग्गा और आदित्य सिंह का नाम शामिल था. इस दौड़ में नीरज पांडेय सबको पछाड़ने में कामयाब रहे.
मंत्री अकबर से मिलने एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे एनएसयूआई जिलाअध्यक्ष रायपुर अमित शर्मा एनएसयूआई प्रदेश महासचिव चमन साहू ,प्रदेश सचिव आदित्य बिसेन, मरवाही जिला अध्यक्ष शुभम पेंड्रा, कार्यकारी जिला अध्यक्ष बब्बी सोनकर, युवा कांग्रेस मिडिया विभाग प्रदेश उपाध्यक्ष स्वप्निल श्रीवास्तव, कोरिया जिला अध्यक्ष स्वप्निल सिन्हा, अनिल सिंह, शुभम यादव, आदित्य झा ,अज़हर सुनील सिंह उपस्थित रहे.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक