रायपुर। आज सरोना स्थित पार्थिवी डिजिटल केंद्र में आयोजित JEE प्रवेश परीक्षा में शामिल तमाम छात्रों के लिए NSUI की टीम ने प्रदेश उपाध्यक्ष भावेश शुक्ला के नेतृत्व में छात्रो को हो रही परेशानियों को ध्यान मे रखते हुए HELP DESK लगाया. साथ ही छात्रों को परीक्षा के लिये शुभकामनायें देते हुए उन्हें व उनके परिजनों को मास्क और सेनिटाइज़र का वितरण किया.

कोविड-19 के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए एन.एस.यू.आई ने केंद्र सरकार से JEE और NEET की परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने की माँग की थी, पर छात्र विरोधी मोदी सरकार ने छात्रों के हित में कोई फैसला नहीं लिया और अंततः छात्रों को कोरोना जैसी गंभीर समस्या के बावजूद डर और भय में परीक्षाएं देनी पड़ रही हैं.

अब परीक्षाएँ आयोजित हो चुकी हैं, फ़िर भी NSUI डटकर छात्रों को हो रही परेशानी और भय से लड़ने के लिये उनके साथ खड़ी है और उनकी सावधानी का ख्याल रखते हुए उन्हें सेनिटाइज़र व मास्क का वितरण कर रही हैं.