रायपुर। सूबे का निर्माण हुए 19 बरस बीत चुके हैं, छत्तीसगढ़ी को राजभाषा का दर्जा भी दिया गया है लेकिन आज भी इसे संघर्ष करना पड़ रहा है. आज छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस है. प्रदेश भर में कई आयोजन किये जा रहे हैं. सीएम भूपेश बघेल ने भी सुबह-सुबह छत्तीसगढ़ी में ट्वीट कर लोगों को बधाई दी.
वहीं प्रदेश की विधानसभा में कुछ और ही नजारा देखने को मिला. पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक ने छत्तीसगढ़ी में बोलने की सलाह पर अजीब टिप्पणी कर दी, उन्होंने कहा कि मैं चोचला नहीं करता हूं.
चंद्राकर ने यह टिप्पणी उस वक्त की जब सत्तापक्ष के एक विधायक ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ी में बात करना है तो आप छत्तीसगढ़ी में बोलो.