रायपुर. छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के एडव्हॉक कमेटी की बैठक होटल ग्रांड इम्पिरिया, व्हीआईपी रोड रायपुर में बुधवार को आयोजित की गई है.बैठक में छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के चुनाव संबंधित चर्चा की जाएगी. साथ ही सभा के अध्यक्ष की अनुमति से अन्य कार्यसूची पर भी चर्चा होगी. इसके लिए एडहॉक कमेटी के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है. बता दें कि बैठक एसोसिएशन के सदस्य बशीर अहमद ने बुलाई है.

इन सदस्यों को आमंत्रित किया गया है-

बशीर अहमद खान – महासचिव छग प्र. फेंसिंग एसो.- संजोयक

गुरूचरण सिंह होरा – सचिव, छग टेनिस संघ

ठाकुर अजय सिंह  – अध्यक्ष छग लॉन बॉलिंग संघ

राजेंद्र प्रसाद      –  अर्जुन अवार्डी एवं ओलंपियन

जीएस बांबरा     –  अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसो.

डॉ ए फरिश्ता    –  सचिव, छग लॉन बॉलिंग एसो.

शरद शुक्ला     –  अध्यक्ष, छग टेबल टेनिस एसो.

कैलाश मुरारका  –  अध्यक्ष, छग आर्चरी एसो.

आर के श्रीवास्तव –  महासचिव, छग रोविंग एसो.

विजय अग्रवाल   –  कार्यकारी अध्यक्ष, छग रोविंग एसो.