रायपुर। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने पर प्रदेश के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान है. पात्र अभ्यर्थियों से 31 दिसंबर तक आवेदन भर सकते हैं.
बेमेतरा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास मेनका चंद्राकर ने बताया कि आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित इस योजना का उद्देश्य अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है. विभाग द्वारा यूपीएससी की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर एक लाख रूपए प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान है.
आदिवासी विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पात्रता, शर्तें और आवेदन पत्र का प्रारूप वेबसाईट www.cgTribal.cg.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है. इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी इस संबंध में विस्तृत जानकारी आयुक्त आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास ब्लॉक-4, भूतल, इंद्रावती भवन नवा रायपुर से प्राप्त कर सकते है.