सक्ती/दुर्ग। छत्तीसगढ़ के सक्ति और दुर्ग जिले में रविवार को दो बड़े हादसे हुए. सक्ती में पेड़ से टकराने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो घायल हुए. वहीं दुर्ग में धान से भरे ट्रक में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. समय रहते दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल

हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम मल्दा में बाइक सवार तीन युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए. घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, रास्ते में उनकी बाइक सड़क किनारे लगे एक पेड़ से टकरा गई, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं अन्य दो युवकों को घायल अवस्था में जैजैपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. तीनों युवक जांजगीर जिले के ग्राम रिंगनी के निवासी हैं और वे मां चंद्रहासिनी के दर्शन के लिए चंद्रपुर जा रहे थे.

ट्रक में लगी भीषण आग

दुर्ग के उतई थाना क्षेत्र में रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जहां सीआईएसएफ बटालियन के सामने धान से भरे एक ट्रक में आग लग गई. इस भीषण आग में ट्रक का केबिन पूरी तरह जलकर खाक हो गया, साथ ही धान से भरे कई बोरे भी जल गए.
ट्रक चालक और कंडक्टर ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई. ड्राइवर ने बताया कि वह खरीदी केंद्र से धान लोड कर गुंडरदेही स्थित राइस मिल ले जा रहा था. ट्रक मालिक का नाम रिमपाल सिंह बताया जा रहा है. जिला अग्निशमन अधिकारी नागेश्वर कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान एक दमकल वाहन का पानी उपयोग किया गया. समय रहते आग पर काबू पाने से बड़ा हादसा होने से टल गया.