छत्तीसगढ़ के लिए आज लगातार दूसरा दिन है, जब प्रेमी-प्रेमिका की शादी होने से दो युवाओं ने मौत को गले लगा लिया. शुक्रवार को कोरबा से एक प्रेमिका के सुसाइड करने की खबर सामने आई थी. तो आज शनिवार को बालोद से प्रेमी के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. हालांकि बालोद का ये मामला एकतरफा प्यार का है.
आज प्रेमिका की शादी होनी है. उसके घर में बारात आने वाली है. लेकिन उससे पहले ही उसे एकतरफा प्यार करने वाले प्रेमी ने सुसाइड कर लिया और पूरे कमरे में ये लिखा है कि उसकी मौत उसकी प्रेमिका को शादी का गिफ्ट है.
मामला बालोद नगर के वार्ड क्रमांक 1 पाररास का है. जहां पर धर्मेंद्र साहू नाम के युवक ने देर रात फांसी लगाकर मौत को गले लगा दिया. जिस कमरे में उन्होंने घटना को अंजाम दिया है उस कमरे की दिवारों पर अपनी प्रेमिका को आई लव यू लिखा था. यही नहीं मौत को गले लगाने से पहले दिवारों पर अपनी प्रेमिका को शादी की बधाई भी दी और आखिर में शादी का गिफ्ट लिखकर फांसी के फंदे पर झूल गया. बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र एक लड़की से प्यार एक तरफा प्यार करता था और उस लड़की की शादी हो रही है और आज बारात आने वाली है.
मौत से पहले युवक ने सुसाइड करने की जानकारी अपने वाट्सअप स्टेटस में भी शेयर की थी. हालांकि पूरे गांव में आज इस एकतरफा प्यार की चर्चा है. वहीं जिस प्रेमिका की वजह से प्रेमी ने सुसाइड किया है आज उसके घर बारात आने वाली है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें