रायपुर। छत्तीसगढ़ के शासकीय और निजी फिजियोथेरेपी कॉलेज में बीपीटी (बेचलर ऑफ फिजियोथेरेपी) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 26 नवंबर दोपहर 3 बजे से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 3 दिसंबर है.

निजी फिजियोथेरेपी कॉलेज में छात्रों का चयन संचालक चिकित्सा शिक्षा द्वारा गठित समिति करेगी. इसलिए किसी व्यक्ति या संस्था के धोखे में न फंसे. ऑनलाइन आवेदन के दौरान छात्रों को संस्था का चयन भी करना होगा. क्योंकि इसके लिए अतिरिक्त समय नहीं दिया गया है.

ऑनलाइन आवेदन के लिए अनारक्षित और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए 1000 रुपए, अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए 500, अप्रवासी भारतीय नियतांश के लिए 10 हजार रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. अधिक जानकारी के लिए ऑनलाइन वेबसाइट www.cgdme.co.in पर जाएं.