रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज भूपेश सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश भर में एक बड़ा प्रदर्शन किया. जिला स्तर पर आयोजित इस प्रदर्शन भाजपा के सभी दिग्गज नेता शामिल हुए. राजधानी रायपुर में आयोजित हल्ला बोल में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ ही प्रदेश सह-प्रभारी नितिन नबीन भी शामिल हुए. इसके साथ ही पूर्व बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मूणत सहित हजारों की संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी जुटें. आज के इस प्रदर्शन का पूरा जिम्मा जिला अध्यक्ष श्रीचंद्र सुंदरानी, ग्रामीण जिला अध्यक्ष अभिनेष कश्यप, कार्यक्रम संजोयक छगन मूंदड़ा और सह संजोयक प्रमोद साहू पर था.

इससे पहले कि डॉ. रमन सिंह लल्लूराम डॉट कॉम से एक्सक्लूजिव बातचीत में क्या कहा यह सुनाए पहले आप प्रदर्शन के दौरान क्या कुछ खास रहा यह जान लीजिए.

झलकियाँ

भूपेश सरकार के खिलाफ बीते दो वर्षों में बीजेपी का यह अब तक सबसे बड़ा प्रदर्शन था.

प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेताओं में एकजुटता दिखी.

भूपेश बघेल के छत्तीसगढ़ियापन का असर भाजपाईयों के प्रदर्शन में दिखा.

छत्तीसगढ़िया गमछे के साथ हुआ भाजपा नेताओं का स्वागत.

डॉ. रमन सिंह ने भी छत्तीसगढ़िया गमछे से पागा बांधा.

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल बैलगाड़ी की रैली के साथ धरना स्थल पहुँचे.

कुछ कार्यकर्ता ट्रैक्टर लेकर भी पहुँचे थे.

राजेश मूणत ने अपने भाषण के बाद बृजमोहन अग्रवाल को बोलने के लिए आमंत्रित कर सबको चौंका दिया.

बृजमोहन अग्रवाल ने चंद्रशेखर साहू को बोलने के लिए आमंत्रित किया

बड़ी संख्या में महिलाओं की रही उपस्थिति.

सप्रे शाला  में महिला पदाधिकारियों और पुलिस के बीच झड़प.

सप्रे शाला के पास पहुँचे डॉ. रमन बीच सड़क धरने पर बैठ गए.

प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष देवलाल सिंह ठाकुर ने किया भाजपा प्रवेश.

ये नाराजगी, ये गुस्सा डॉ. रमन का नहीं…. 

लल्लूराम डॉट कॉम से एक्सक्लूजिव बातचीत में डॉ. रमन सिंह ने कहा कि ये नाराजगी, ये गुस्सा डॉ. रमन का नहीं प्रदेश भर के किसानों का है. भूपेश सरकार के खिलाफ प्रदेश भर में किसान आक्रोशित हैं. किसानों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ ही हम सड़क पर हैं. सरकार धान खरीदी व्यवस्था में पूरी तरह फेल रही है. और क्या कुछ कहा सुनिए पूरी बातचीत….