सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. स्थानीय कक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा की मांग अब तेज हो गई है. जिसके लिए छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम को पत्र लिखा है. कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन चल रही है. लेकिन परीक्षा ऑफलाइन कराने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं. जिसपर सवाल उठाते हुए छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसिएशन ने परीक्षा को ऑनलाइन कराने की मांग की है. जिसमें स्कूल बंद होने का तर्क दिया गया है.

स्थानीय कक्षा के ऑनलाइन परीक्षा के मांग करते हुए पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष क्रिष्टोफर पॉल ने कहा कि ये स्कूल में पूरे वर्ष बच्चों को ऑनलाइन के माध्यम से पढ़ाई कराया गया है और अब वार्षिक परीक्षा 15 दिन पूर्व ऑफलाइन पढ़ाई के लिए स्कूल आरंभ किया गया है. पालकों की निरंतर जब मांग आ रही है कि बच्चे पूर्व वर्ष ऑनलाइन के माध्यम से पढ़ाई किए हैं. इसलिए वार्षिक परीक्षा भी ऑनलाइन के माध्यम से संपन्न होना चाहिए. लेकिन निजी स्कूल वाले शासन के आदेश की दुहाई दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – Mahashivratri : शिवपुराण में किया गया है एक शिकारी से जुड़ी कथा का वर्णन, जानिए क्या है वो कहानी … 

तो वहीं सवाल उठाते हुए कहा कि पढ़ाई जब ऑनलाइन कराया गया है, तो वार्षिक परीक्षा भी ऑनलाइन लिया जाना चाहिए. लेकिन स्कूलों द्वारा स्थानीय परीक्षा भी ऑफलाइन के माध्यम से लिया जा रहा है, जो न्याय संगत और तर्कसंगत नहीं हैं.

कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है और बच्चों को भी वैक्सीन भी नहीं लगा है. ऐसे में बच्चों के जीवन और भविष्य के साथ नए प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए. यह उचित नहीं है इसलिए हम मुख्यमंत्री और इसको शिक्षा मंत्री से अनुरोध किया है कि स्थानीय परीक्षा ऑनलाइन कराया जाए.