रायपुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की विभिन्न जिलों से जानकारी लेने के लिए संभागवार प्रभारियों की नियुक्ति की है. ये सभी अपने प्रभार वाले संभागों के जिला और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों और प्रवक्ताओं से समन्वय स्थापित कर प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग को अभियान की जानकारी देंगे.

इन्हें मिली जिम्मेदारी :

रायपुर संभाग- घनश्याम राजू तिवारी

बिलासपुर संभाग- अभय नारायण राय

बस्तर संभाग- सुरेंद्र वर्मा

दुर्ग संभाग- वंदना राजपूत, मणी प्रकाश वैष्णव

सरगुजा संभाग- नितिन भंसाली