सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ में करीब 10 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. अब कोरोना से ठीक होने के बाद लोग कई तरह की बीमारी का शिकार हो रहे हैं. ये मरीज मानसिक रूप से अवचेतन, चिड़चिड़ापन, सीने में समस्या और सांस लेने में दिक्कत जैसे बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. ऐसे मरीज पोस्ट कोविड OPD का लाभ ले रहे हैं.
जिला अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर गुप्ता ने कहा कि इन दिनों जिला अस्पताल में 500-600 मरीजों की OPD है. इसमें 25-30% कोविड से ठीक होने वाले मरीज़ है. कालीबाड़ी और पंडरी जिला अस्पताल दोनों जगहों पर दो अलग-अलग विशेषज्ञ डॉक्टर कोरोना ऑफ्टर OPD में तैनात रहते हैं और लगातार मरीजों को सेवा दे रहे हैं.
उन्होंने बताया कि जिन मरीजों को कोरोना हुआ था, उन मरीजों को ठीक होने के तीन महीने बाद कई तरह की समस्या हो रही है. ज़्यादातर सांस फूलने और हृदय की समस्या को लेकर मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. कई मरीज मानसिक रूप से अवचेतन के साथ पेट में दर्द और सिर में तार दर्द जैसी समस्या लेकर पहुंचते हैं. जिन्हें आवश्यकतानुसार इलाज मुहैया कराया जाता है.
डॉक्टर गुप्ता ने कहा कि जिला अस्पताल पंडरी के साथ काली बाड़ी हॉस्पिटल में भी OPD संचालित हो रहा है, जो मरीज़ OPD में पहुंचते हैं. उनका वही इलाज किया जाता है. कई ऐसे लोग होते हैं, जो ऑनलाइन सुझाव मांगते हैं, उन्हें ऑनलाइन ही आवश्यकतानुसार दवा दी जाती है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में करीब 10 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें से 9 लाख 87 हजार से ज़्यादा मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. वहीं साढ़े 13 हजार से अधिक मरीजों की कोरोना से जान जा चुकी है. कोरोना से सबसे ज़्यादा संक्रमित मरीज राजधानी रायपुर में हुए हैं.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक