Chhattisgarh Phase first Voting: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 20 सीटों में मतदान 7 नवंबर को हुआ. मतदाताओं ने नक्सलियों के दहशत के बीच बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का उपयोग किया. 20 सीटों में हुए मतदान का चुनाव आयोग ने ताजा आंकड़ा जारी किया है. जिसमें पूरे 20 सीटों में 78.07 प्रतिशत मतदान हुआ है. आंकड़े के मुताबिक, सबसे ज्यादा मतदान बस्तर में 84.67 प्रतिशत हुआ है. वहीं सबसे कम मतदान बीजापुर में 48.37 प्रतिशत हुआ है.
यहां देखें विधानसभावार 2018 और 2023 के वोट परसेंटेज
पंडरिया विधानसभा में 2018 के चुनाव में 77.84 फीसदी वोट पड़े थे, वहीं इस बार 75.27 प्रतिशत मतदान हुआ है यानी पिछली बार के मुकाबले करीब 2 फीसदी कम मतदान हुआ है.
कवर्धा विधानसभा में 2018 के चुनाव में 82.50 फीसदी मतदान हुआ था. इस बार 81. 24 प्रतिशत मतदान हुआ है. यानी पिछली बार से करीब 1 फीसदी कम मतदान हुआ है.
खैरागढ़ विधानसभा में 2018 में 84.51 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार 82. 67 फीसदी मतदान हुआ है. यानी पिछली बार से करीब 1 प्रतिशत कम है.
डोंगरगढ़ विधानसभा में 2018 में 82.70 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार 81.93 फीसदी मतदान हुआ है. यानी पिछली बार से करीब 0. 77 प्रतिशत कम है.
राजनांदगांव विधानसभा में 2018 में 78.87 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार 80.00 फीसदी मतदान हुआ है. यानी पिछली बार से करीब 1.13 फीसदी मतदान बढ़ा है.
डोंगरगांव विधानसभा में 2018 में 85.43 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार 84.10 फीसदी मतदान हुआ है. यानी पिछली बार से करीब 1.33 फीसदी मतदान कम हुआ है.
खुज्जी विधानसभा में 2018 में 84.76 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार 82.81 फीसदी मतदान हुआ है. यानी पिछली बार से करीब 1.95 फीसदी मतदान कम हुआ है.
मोहला-मानपुर विधानसभा में 2018 में 80.28 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार 79.38 फीसदी मतदान हुआ है. यानी पिछली बार से करीब 0.9 फीसदी मतदान कम हुआ है.
अंतागढ़ विधानसभा में 2018 में 75.21 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार 79.79 फीसदी मतदान हुआ है. यानी पिछली बार से करीब 4.58 फीसदी मतदान बढ़ा हुआ है.
भानुप्रतापुर विधानसभा में 2018 में 77.58 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार 81.00 फीसदी मतदान हुआ है. यानी पिछली बार से करीब 3.42 फीसदी मतदान बढ़ा है.
कांकेर विधानसभा में 2018 में 79.11 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार 81.14 फीसदी मतदान हुआ है. यानी पिछली बार से करीब 2.03 फीसदी मतदान बढ़ा है.
केशकाल विधानसभा में 2018 में 81.81 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार 81.79 फीसदी मतदान हुआ है. यानी पिछली बार से करीब 0.02 फीसदी मतदान कम हुआ है.
कोंडागांव विधानसभा में 2018 में 83.69 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार 82. 37 फीसदी मतदान हुआ है. यानी पिछली बार से करीब 1.32 फीसदी मतदान कम हुआ है.
नारायणपुर विधानसभा में 2018 में 75.03 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार 75.06 फीसदी मतदान हुआ है. यानी पिछली बार से करीब 0.03 फीसदी मतदान ज्यादा हुआ है.
बस्तर विधानसभा में 2018 में 83.37 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार 84.67 फीसदी मतदान हुआ है. यानी पिछली बार से करीब 1.3 फीसदी मतदान अधिक हुआ है.
जगदलपुर विधानसभा में 2018 में 78.40 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार 78.47 फीसदी मतदान हुआ है. यानी पिछली बार से करीब 0.07 फीसदी मतदान अधिक हुआ है.
चित्रकोट विधानसभा में 2018 में 80.69 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार 81.76 फीसदी मतदान हुआ है. यानी पिछली बार से करीब 1.07 फीसदी मतदान अधिक हुआ है.
दंतेवाड़ा विधानसभा में 2018 में 60.64 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार 69.88 फीसदी मतदान हुआ है. यानी पिछली बार से करीब 9.24 फीसदी मतदान अधिक हुआ है.
बीजापुर विधानसभा में 2018 में 48.90 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार 48.37 फीसदी मतदान हुआ है. यानी पिछली बार से करीब 0.53 फीसदी मतदान कम हुआ है.
कोंटा विधानसभा में 2018 में 55.30 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार 63.14 फीसदी मतदान हुआ है. यानी पिछली बार से करीब 7.84 फीसदी मतदान ज्यादा हुआ है.
हालांकि, ये अंतिम आंकड़ा नहीं है. निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार हमने ये खबर बनाई है. इन सीटों में वोट परसेंटेज में और इजाफा हो सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक