Chhattisgarh Phase first Voting: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 (chhattisgarh election 2023 voting) के प्रथम चरण की 20 सीटों में मतदान संपन्न हो गया है. जिसमे बस्तर संभाग की 12 और दुर्ग संभाग की 8 सीटें शामिल हैं. बस्तर संभाग की 10 सीटों पर मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित था, इसके अलावा 10 सीटों पर मतदान का समय सुबह 8 से 5 बजे तक था. निर्वाचन आयोग ने 3 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े जारी किये है. जिसके मुताबिक 20 सीटों में 60.92 प्रतिशत मतदान हुआ है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से दस विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हुई जो कि शाम 5 बजे तक चली. जिसमें मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले गए.
पहले चरण में इन 20 सीटों पर हुआ मतदान
राज्य में प्रथम चरण में मतदान वाले अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 13, भानुप्रतापपुर में 14, कांकेर में 9, केशकाल में 10, कोंडागांव में 8, नारायणपुर में 9, बस्तर में 8, जगदलपुर में 11, चित्रकोट में 7, दंतेवाड़ा में 7, बीजापुर में 8 , कोंटा में 8, खैरागढ़ में 11, डोंगरगढ़ में 10, राजनांदगांव में 29, डोंगरगांव में 12, खुज्जी में 10, मोहला-मानपुर में 9, कवर्धा में 16 और पंडरिया में 14 उम्मीदवार हैं, जिनकी किस्मत का फैसला मतपेटियों में बंद हो चूका है.
पहले चरण में इन वीवीआईपी की किस्मत ईवीएम में हुई कैद
छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान में कई वीआईपी उम्मीदवार भी चुनावी रण में है जिनकी किस्मत का फैसला जनता ने अपने मताधिकार का उपयोग कर ईवीएम में बंद कर दिया है। इन वीआईपी उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, लता उसेंडी, विक्रम उसेंडी, नीलकंठ टेकाम, पीसीसी चीफ दीपक बैज, मंत्री मोहम्मद अकबर, कवासी लखमा, मोहन मरकाम का नाम शामिल है.
नक्सलियों ने की मतदान प्रभावित करने की कोशिश
चुनाव के दौरान नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे पर जवानों ने उनके मंसूबे पर पानी फेरा और मुंहतोड़ जवाब दिया. पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. आज नक्सलियों का उत्पात सुबह से जारी रहा. नारायणपुर, सुकमा, कांकेर, बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग निकले.
बीजापुर में मुठभेड़, सभी जवान सुरक्षित, खून के मिले धब्बे
बीजापुर जिले के पदेड़ा के दक्षिण में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. एरिया डॉमिनेशन डयूटी पर निकली सीआरपीएफ 85वीं वाहिनी एवं माओवादियों के बीच लगभग 5-10 मिनट तक मुठभेड़ चली. इस मुठभेड़ में माओवादियों को 2-3 शव उठाकर भागते हुए देखा गया. मौके पर खून के धब्बे एवं घसिटने के चिन्ह मिले हैं. वहीं सभी जवान सुरक्षित हैं. आसपास सर्चिंग अभियान जारी है.
सुकमा में 5-6 नक्सली मारे गए, कई घायल
सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में भी नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. मिनपा की ओर मतदान सुरक्षित संपन्न कराने मिनपा एवं दुलेढ के बीच एरिया डॉमिनेशन पर निकली कोबरा 206 वाहिनी एवं एसटीएफ बल के ऊपर नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्यवाही की. पुलिस के मुताबिक, लगभग 30 मिनट तक दोनों तरफ से चली फायरिंग में सुरक्षाबलों को अपने ऊपर भारी पड़ता देख नक्सली जंगल पहाड़ियों की तरफ भाग खड़े हुए. मुठभेड़ में 5–6 नक्सली मारे गए हैं. कई नक्सली घायल हुए हैं. हमले में कोबरा 206 वाहिनी के 2 जवान घायल हुए हैं, जिनकी स्थिति अभी खतरे से बाहर है एवं अन्य सभी जवान सुरक्षित हैं.
चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक अब तक सबसे ज्यादा मतदान कोंडागांव में हुआ है. जबकि सबसे कम मतदान बीजापुर में हुआ है.
देखिये 3 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े
पंडरिया – 60. 40
कवर्धा- 63.03
खैरागढ़- 64.48
डोंगरगढ़- 61.20
राजनांदगांव- 62.00
डोंगरगांव- 62.80
खुज्जी- 67.07
मोहला-मानपुर- 73.00
अंतागढ़ – 65.67
भानुप्रतापुर- 68.50
कांकेर- 68.00
केशकाल- 60.11
कोंडागांव- 69.03
नारायणपुर- 53.55
बस्तर- 65.20
जगदलपुर- 60.75
चित्रकोट- 56.90
दंतेवाड़ा- 51.90
बीजापुर- 30.00
कोंटा- 50.12
यहां देखें 2018 विधानसभा चुनाव के वोट परसेंटेज
पंडरिया – 77.84
कवर्धा- 82.50
खैरागढ़- 84.54
डोंगरगढ़- 82.70
राजनांदगांव- 78.87
डोंगरगांव- 85.43
खुज्जी- 84.76
मोहला-मानपुर- 80.28
अंतागढ़ – 75.21
भानुप्रतापुर- 77.58
कांकेर- 79.11
केशकाल- 81.81
कोंडागांव- 83.69
नारायणपुर- 75.03
बस्तर- 83.37
जगदलपुर- 78.40
चित्रकोट- 80.69
दंतेवाड़ा- 55.30
बीजापुर- 48.90
कोंटा- 48.90
बता दें कि 2018 विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा मतदान डोंगरगांव में 85.43 हुआ था. तो वहीं सबसे कम कोंटा विधानसभा में 48.90 प्रतिशत मतदान हुआ था.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक