आज मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की कुल 300 विधानसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है. एमपी की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर आज प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है. छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों में कुल 958 अभ्यर्थी मैदान में उतरे हैं, जिनमें एक तृतीय लिंग प्रत्याशी भी शामिल हैं. वहीं, धमतरी विधानसभा में आदिवासियों का एक अनोखा दृश्य देखने को मिला है.
बता दें कि यहां कमार बाहुल्य क्षेत्र के PVTG मतदाताओं में मतदान के लिए भारी उत्साह साफ देखा जा सकता है. वे सभी वोट देने के लिए मतदान केंद्र में अपने साथ तीर कमान भी लाए थे. सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं. Read More – Chhattisgarh Phase Second Voting : भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत ने अपने परिवार के साथ किया मतदान, तो विधायक कुलदीप जुनेजा ने भी डाला वोट
छत्तीसगढ़ में इस दूसरे चरण के चुनावी रण में कुल 958 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला EVM में दर्ज हो जाएगा. छग के कुल 1 करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाताओं के मतदान के बाद आज ये तय हो जाएगा की प्रदेश में अगली सरकार किसकी बनेगी. जनता अपना फैसला उनके हक में दे इसके लिए कांग्रेस और बीजेपी ने जमकर पसीना बहाया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक