रायपुर. सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल हरियाणा दूरसंचार परिमंडल के करनाल में 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक 18 वें अखिल भारतीय बीएसएनएल लॉन टेनिस प्रतियोगिता आयोजित की गई. इसमें छत्तीसगढ़ परिमंडल की टीम से चार खिलाड़ियों ने प्रतिनिधित्व किया.
प्रतियोगिता में 3 खिलाड़ी ओपन वर्ग में एवं एक खिलाड़ी रिटर्न वर्ग में भाग लिया. छत्तीसगढ़ परिमंडल से ओपन वर्ग में आनंद डोंगरे लेखाधिकारी अंबिकापुर, प्रशांत त्रिवेदी प्रधान महाप्रबंधक दूरसंचार जिला बिलासपुर एवं जॉन पथाई कैंटीन मैनेजर टेलीकॉम फैक्ट्री ने भाग लिए.
प्रतियोगिता के वेटरन वर्ग में छत्तीसगढ़ दूरसंचार परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक आरएन पाटिल ने उप विजेता का खिताब हासिल किया. छत्तीसगढ़ दूरसंचार परिमंडल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि वेटरन वर्ग में किसी खिलाड़ी ने अखिल भारतीय बीएसएनएल प्रतियोगिता में पदक हासिल किया.