रायपुर। कोरोना महामारी के कारण CBSE 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को छात्रों और अभिभावकों के साथ वर्चुअल बैठक की. इस बैठक में 12वीं में बढ़ने वाली रायपुर सौम्या चोपड़ा से भी बातचीत हुई. सौम्या ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द होने पर पीएम मोदी को धन्यवाद कहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के चुने हुए 16 छात्र-छात्राओं से बात की. कक्षा 12वीं की परीक्षा को कैंसल करने पर उनकी प्रातक्रिया जानी.
परीक्षाएं जरूरी, लेकिन बच्चों की सुरक्षा ज़्यादा जरूरी
राजधानी रायपुर के होली हार्ट्स एडुकेशनल अकादेमी की छात्रा सौम्या चोपड़ा ने अपनी बारी आने पर प्रधानमंत्री मोदी की धन्यवाद दिया. सौम्या ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के हर बच्चे के बारे में सोचते हैं. यह जान कर बहुत खुशी हुई. परीक्षाएं जरूरी हैं, लेकिन आज बच्चों की सुरक्षा ज़्यादा ज़रूरी है. हर तरफ फैले आपातकाल में ज़िंदगियों को बचाना सर्वोपरि है.
प्रतियोगी परीक्षा देने छात्रों को मिला टाइम
सौम्या ने खास तौर पर कहा कि जिन बच्चों को राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं जैसे कि नीट या इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षा देनी है, उन्हें बहुत सारा टाइम मिल गया. अब वे टेंशन फ्री होकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे. प्रधानमंत्री के इस फैसले का वे स्वागत करती हैं और आभार व्यक्त करती हैं.
दोनों बहनों को छोड़कर घर में सभी को हुआ था कोरोना
सौम्या चोपड़ा कहा कि पूरे परिवार को कोरोना हो गया था. बस सौम्या और उनकी छोटी बहन को नहीं हुआ था. जिसकी वजह से उन दोनों को अपने घर में 3 हफ्तों तक आइसोलेशन में रहना पड़ा. एक कमरे में बंद रह कर उनके पास ज़्यादा कुछ करने को नहीं था. इसी बीच मम्मी का जन्मदिन आया, तो उस कमरे में रखी कुछ चीजों को जोड़ कर मम्मी के लिए उपहार बनाया. दोनों बेटियों ने मिलकर बर्थड़े पर एक डांस वीडियो बनाकर मां को खुश कर दिया. उन्हें यह हमेशा याद रहेगा.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक