वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। देश के अलग-अलग राज्यों में एटीएम से पैसे चुराने वाले गिरोह के खिलाफ बिलासपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने शातिर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपी राजस्थान का रहने वाला है. वह पहले भी राजस्थान, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है जिसके बाद गिरोह के खिलाफ पुलिस बड़ी कार्रवाई कर सकती है.
मामले के खुलासे में पुलिस ने बताया कि रविवार को बिलासपुर के सत्यम चौक, गोल बाजार और व्यापार विहार में तीन एसबीआई एटीएम में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बिलासपुर से भागने की फिराक में था. इसी दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान राजस्थान के डीडवाना निवासी बहादुर चौकीदार के रूप में हुई है. आरोपी पहले भी चोरी के मामले में राजस्थान और नागपुर के जेल में सजा काट चुका है.
आरोपी बिलासपुर में चोरी करने के पहले दुर्ग और रायपुर शहर में भी एटीएम से चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरी करने के लिए आरोपी इंप्रोवाइज्ड मैकेनिज्म का प्रयोग करता था. जिसे वह एटीएम से पैसा निकलने वाले स्लॉट में लगा देता था और इससे कैश विड्रॉल करने पर राशि अटक जाती थी. कस्टमर के जाने के बाद मेकैनिज्म के साथ आरोपी पैसे को निकाल लेता था. आरोपी अपनी पहचान छुपाने के लिए किसी भी शहर में नहीं रुकता था. वह रेल रूट से आकर घटना को अंजाम देकर ट्रेन से ही वापस लौट जाता था. आरोपी से कोई पूछताछ में पता चला है कि इसके गिरोह के और भी सदस्य सक्रिय हैं. जिनके संबंध में पुलिस जानकारी जुटा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक