Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case: पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में इस वक्त की बड़ी अपडेट सामने आई है। मुकेश चंद्राकर का हत्यारा दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। छत्तीसगढ़ पुलिस (chhattisgarh police) ने मुख्य आरोपी रितेश चंद्राकर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

पत्रकार मुकेश की हत्या: ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का भाई गिरफ्तार, अन्य फरार… PCC चीफ ने पत्रकारों की सुरक्षा पर उठाए सवाल

बता दें कि एक जनवरी 2025 से लापता बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की लाश 3 जनवरी शाम सेप्टिक टैंक में मिली थी। मुकेश चंद्राकर के मोबाइल की आखिरी लोकेशन के पास एक बाड़े में बने सेप्टिक टैंक को पुलिस ने तोड़वाया तो उसमें मुकेश की लाश मिली थी। मुकेश की हत्या करने के बाद सेप्टिक टैंक में डालकर उसे ढक दिया गया था। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं प्रदेशभर के पत्रकारों में अपने साथी की हत्या को लेकर आक्रोश नजर आ रहा है।

GOD Of Eyes: पद्मश्री जीवन तितियाल ने अटल विहारी बाजपेयी और दलाई लामा सहित एक लाख से अधिक लोगों के आंखों की लौटाई रोशनी, रिटायर होने पर मरीज-स्टाफ के साथ बच्चे की तरह फफक कर रो पड़े आंखों के ‘भगवान’, वीडियो इमोशनल कर देगा

पुलिस द्वारा किए गए पंचनामे में पत्रकार मुकेश चंद्राकर के शव पर कई जगहों पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। उनके सिर पर सात जगह नुकीले हथियार से वार के निशान पाए गए, जबकि माथे पर कुल्हाड़ी से वार के निशान मिले हैं। जांच में यह बात सामने आई है कि उनकी हत्या गला घोंटकर की गई है। जानकारी के अनुसार ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के भाई को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किया है, वहीं अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे है।

पैरेंट्स की इजाजत के बिना बच्चे नहीं चला पाएंगे सोशल मीडिया अकाउंट, सरकार जल्द ला रही सख्त नियम

कांग्रेस ने साय सरकार पर साधा था निशाना

मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “स्तब्ध हूँ… दुःखद है कि भाजपा राज में पत्रकारों को पत्रकारिता करने की कीमत अपनी जान से चुकानी पड़ रही है। 1 जनवरी से लापता हुए बस्तर के तेजतर्रार पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव आज सेप्टिक टैंक में मिला, जो कि बेहद डराने वाली खबर है। मुकेश चंद्राकर जी ANI, NDTV, News 24 जैसे कई चैनलों में रहे और निर्भीक पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे।

BJP ने बैज के साथ वाली जारी की आरोपी की तस्वीर

X पर BJP छत्तीसगढ़ के पेज से कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की गई है। भाजपा ने लिखा कि, कांट्रेक्टर है या कांग्रेसी कॉन्ट्रैक्ट किलर ? मुकेश की हत्या का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर की PCC चीफ दीपक बैज से घनिष्ठता जगजाहिर है। बैज ने ही उसे SC मोर्चा के प्रदेश सचिव के पद से नवाजा है।

Puneet Khurana Suicide: पुनीत-मनिका की लव स्टोरी में तीसरे किरदार की हुई एंट्री, इस वजह से दंपति में हुई थी तनातनी?

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m