रायपुर. बिलासपुर पुलिस पिछले कुछ दिनों में मुस्तैदी से काम करती नजर आ रही है. पिछले कुछ महीने में विभिन्न गंभीर अपराधों में जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी भी की है.

15 दिसंबर 2020 को ग्रीन पार्क कालोनी थाना सिविल लाईन में एक वृद्ध महिला के साथ मारपीट कर के लाखों के ज्वेलरी चोरी करके अज्ञात आरोपी फरार हो गये थे, जिसमें बिलासपुर पुलिस द्वारा अथक परीश्रम करके समय पर दो आरोपियों को संपूर्ण चोरी गई मशरुका के साथ गिरफ्तार करने में बिलासपुर पुलिस को सफलता मिली थी.

28 दिसंबर 2020 को थाना तोरवा क्षेत्र मे लालखदान में गोली कांड के परिणाम स्वरूप एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी. जिसमें बिलासपुर पुलिस की लगातार घेराबंदी और दबाव के कारण दोनों आरोपियों ने अपने आप को पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया था तथा 48 घण्टे के पूर्व ही आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया.

17 दिसंबर 2020 को थाना मस्तुरी क्षेत्र में एक ज्वेलर्स से 17 लाख के आभूषणों की लूट के बाद मस्तुरी पुलिस द्वारा जनसहयोग से दो आरोपियो को गिरफ्तार करने एवं संपूर्ण माल बरामद करने में बिलासपुर पुलिस को सफलता प्राप्त हुई. पाकिस्तानी नंबरों से कॉल करके 65 लाख की ठगी बीटक्वॉइन से ट्रांजेक्शन करने वाले गिरोह को मध्य प्रदेश, दिल्ली, उड़ीसा, मुंबई से गिरफ्तार कर 15 लाख नगद के साथ 40 लाख से अधिक की बरामदगी करने में बिलासपुर पुलिस को सफलता मिली.

मेडिकल कालेज में दाखिला के नाम पर 82 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह को दिल्ली एवं मुंबई से गिरफ्तार करने में बिलासपुर पुलिस को सफलता मिली. विनायका हाईट्स में फ्लैट देने के नाम पर 54 लाख 50 हजार रूपये धोखाधड़ी करने वाले फरार बिल्डर को नोयडा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया. किसान बायोटेक के नाम पर एजेंसी देकर धोखाधड़ी करने वाले गोरखपुर गैंग को गिरफ्तार करने में सफलता मिली.