शिवम मिश्रा,रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के ‘साइबर क्राइम पोर्टल’ के जरिए सिटीजन फाइनेंशियल फ्रॉड सिस्टम का लाभ पूरे राज्य को मिल रहा है. नई प्रणाली के शुरू होने के साथ ही अलग-अलग माध्यमों से पुलिस ने ठगों से पैसा रिकवर किया है. पिछले तीन महीने में पीड़ित व्यक्तियों को 26 लाख से ज्यादा रुपए साइबर ठगों के हाथ लगने से पहले ही बचा लिए गए हैं.

पुलिस मुख्यालय से जारी साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 155260 में कॉल करने से मदद मिली है. इस नंबर में कॉल कर 4 लाख 50 हजार रूपए रिकवर हुआ है. रायपुर से 5 लाख 82 हजार रूपए, राजनांदगांव से 3 लाख 48 हजार रूपए और कवर्धा से 2 लाख 8 हजार रूपए बचाया गया है.

हेल्पलाइन नंबर में 24 घंटे मिलेगी सुविधा

साइबर फाइनेंशियल फ्रॉड का शिकार व्यक्ति स्वयं, साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 155260 या नजदीकी थाना के माध्यम से साइबर क्राइम पोर्टल में ‘‘सिटीजन फाइनेंसियल फ्रॉड रिपोर्टिंग सिस्टम’’ के तहत शिकायत दर्ज कर सकता है. बढ़ते हुए साइबर अपराध संबंधित शिकायतों को देखते हुए साइबर क्राईम हेल्पलाइन नंबर की सेवा अब 24 घंटे प्रदान की जा रही है.

तुरंत शिकायत दर्ज कराने की अपील

विशेष पुलिस महानिदेशक (तकनीकी सेवा) आर.के. विज ने कहा कि इस नई प्रणाली से न केवल साइबर फाइनेंसियल फ्रॉड प्रकरणों में कमी आएगी, बल्कि ऐसे अपराधों में लिप्त गिरोहों का मनोबल भी टूटेगा. आर.के. विज ने एक बार फिर साइबर फाइनेंसियल क्राइम के मामलों में लोगों से तुरंत शिकायत दर्ज करने के लिए अपील की है. ताकि समय रहते पीड़ित को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सकेय

साईबर क्राइम हेल्पलाइन से इन जिलों में बचाए गए रूपए

बालोद में 40 हजार, बलौदाबाजार में 1 लाख 95 हजार, बस्तर में 1 लाख 5 हजार, बेमेतरा में 1 लाख 39 हजार , बीजापुर में 12 हजार, बिलासपुर में 45 हजार, दन्तेवाडा में 36 हजार, धमतरी में 1 लाख रुपए, दुर्ग में 1 लाख 53 हजार, जशपुर में 1 लाख 50 हजार, कबीरधाम में 2, लाख 08 हजार रुपए, कांकेर में 66 हजार, कोरिया में 35 हजार, महासमुंद में 55 हजार 236 रुपए बचाए गए हैं. साइबर हेल्प लाइन नंबर 1 लाख 55 हजार, रायगढ में 42 हजार, रायपुर में 5 लाख 82 हजार, राजनांदगांव में 3 लाख 47 हजार, सूरजपुर में 45 हजार, सिटिजन में 2 लाख 39 हजार कुल 26 लाख 4 हजार रुपए बचाया गया है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material