रायपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बहादुरी और जज्बे के साथ अपनी जिम्मेदारियों को निभाने वाले पुलिसकर्मियों को मैडल प्रदान किया जाता है. इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के 18 पुलिस कर्मियों को मैडल प्रदान किया गया है.

छत्तीसगढ़ के जिन 18 पुलिसकर्मियों को मैडल प्रदान किया गया है, उनमें से 7 को पुलिस मैडल फॉर गैलेंट्री (PMG), एक को विशिष्ठ सेवा के लिए प्रेसीडेंट पुलिस मैडल (PPM), और 10 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस मैडल (PM) प्रदान किया गया है.
पुलिस मैडल फॉर गैलेंट्री प्राप्त करने वाले पुलिस कर्मियों में वैभव मिश्रा, डॉ अभिषेक पल्लव (आईपीएस), अश्विनी सिन्हा, यशवंत श्याम, उशारु राम कोर्रम, उत्तम कुमार, स्वर्गीय कृपाल सिंह कुशवाह शामिल हैं.

विशिष्ट सेवा के लिए विवेकानंद, एडिशनल डीजीपी (एएनओ/एसआईबी/सीएएफ/एसटीएफ) को राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान किया गया है.

इनके अलावा उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस मैडल प्राप्त करने वालों में अजय कुमार यादव, आईजीपी, सरगुजा रेंज; बद्री नारायण मीणा, आईजीपी, दुर्ग रेंज; झाडू राम ठाकुर, कमांडेंट, 7वीं बटालियन, सीएएफ, भिलाई; पंकज चंद्रा, एसपी (ईओडब्ल्यू), रायपुर; अनंत कुमार साहू, अतिरिक्त एसपी, दुर्ग; कमलेश्वर सिंह, इंस्पेक्टर (एफपीबी), सीआईडी, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर; अर्जुन सिंह ठाकुर, कंपनी कमांडर, 6वीं बटालियन, सीएएफ मुख्यालय, रायगढ़; संजय कुमार दुबे, प्लाटून कमांडर, वीआईपी सुरक्षा बटालियन, सीएएफ, माना रायपुर; हरिहर प्रसाद, प्लाटून कमांडर, 4थ बटालियन, सीएएफ, माना रायपुर; बलवीर सिंह, एचसी, डीआरपी लाइन, बिलासपुर शामिल हैं.