दिलशाद अहमद,सूरजपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस को नशीली दवाइयों के कारोबार के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सुरजपुर जिले की पुलिस ने मध्यप्रदेश के सिंगरौली स्थित मेडिकल स्टोर में छापेमार कार्रवाई कर 25 लाख रूपए की नशीली दवाओं को जब्त किया है. नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. मेडिकल स्टोर में छापेमार कार्रवाई से अन्य मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.

पुलिस को मुखिबर से सूचना मिली थी कि मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में तीन लोग बाइक से भारी मात्रा में नशीली दवाई लेकर आ रहे हैं. पुलिस जानकारी मिलने ही सतर्क हो गई और आरोपियों को घेराबंद कर पकड़ गया. कोरिया के रहने वाले गंगा प्रसाद साहू (36 वर्ष), राजेन्द्र गोंड़ (27 वर्ष), पारस गोंड़ (22 वर्ष) के पास से जूट के बोरा में ओनरेक्स कफ सिरप 95 नग, एविल इंजेक्शन 136 नग, सिंप्लेक्स सी प्लस कैप्सूल 1728 नग, पाइवोन स्पास प्लस कैप्सूल 1536 नग, अल्प्राजोलम टेबलेट 600 नग, स्पास ट्रानकन प्लस कैप्सूल 144 नग एवं रेक्सोजैसिक इंजेक्शन 40 नग बरामद किया गया. 

आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि नशीली दवाईयों को माड़ा मध्यप्रदेश के शिवम मेडिकल के संचालक मिथलेश शाह से खरीदना छत्तीसगढ़ ला रहे थे. मेडिकल संचालक मिथलेश शाह भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाईयों का भण्डारण अपने मेडिकल स्टोर में करके रखता है. जिससे कई बार नशीली दवाईयां खरीदकर उसे जिला कोरिया के पटना और आस-पास के क्षेत्रों में नशेड़ियों को ऊंची कीमत पर बेचते थे.

सूरजपुर पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश कुकरेजा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिंगरौली एसपी अभिजीत सिंह रंजन से फोन पर बातचीत कर कारोबारी को पकड़ने का प्लान बनाया. फिर सुरजपुर पुलिस ने सिंगरौली के माड़ा स्थित शिवम मेडिकल स्टोर में छापा मार दिया. पुलिस ने मेडिकल संचालक मिथलेश शाह और उसके कर्मचारी बोलबम शाह के कब्जे से अल्पोकेन टेबलेट 30 हजार 2 सौ नग, सिंटलेक्स सी प्लस कैप्सूल 11 हजार 2 सौ नग, ट्रीडोल 50 कैप्सूल 3 हजार 3 सौ नग, लेबोरेट इंजेक्शन 40 नग स्पास ट्रानकन प्लस कैप्सूल 4 हजार 7 सौ 52 नग, एविल इंजेक्शन 750 नग जब्त किया है. पुलिस ने दोनों जगहों से जब्त की गई नशीली दवाईयों की बाजारू कीमत करीब 25 लाख आंकी है. मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बसदेई पुलिस की इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को नगद ईनाम देने की घोषणा की है. साथ ही पुलिस महानिदेषक छत्तीसगढ़ द्वारा चलाए जा रहे इन्द्रधनुष योजना में पूरी पुलिस टीम को पुरस्कृत करने के लिए अनुषंसा की गई है.

इसके पहले भी बसदेई पुलिस ने वर्ष 2019 में 7 अलग-अलग प्रकरणों में 13 लोगों से करीब 81 हजार रूपये कीमत के अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं करीब 9 लाख रूपये कीमत, विश्रामपुर पुलिस ने 6 अलग-अलग मामलों में 16 लोगों से 5 लाख 40 हजार रूपये के नशीली दवाईयों एवं खड़गवां पुलिस ने 2 लोगों से 5 लाख रूपये कीमत के नशीली कफ सिरप बरामद कर आरोपियों को जेल भेजा है.